Saturday 1 August 2020

मीना कुमारी के कामुक हावभाव वाली ‘दायरा’



कमाल अमरोही की फिल्म दायरा कई मायनों में बड़ी ख़ास है. यह फिल्म मीना कुमारी से शादी के बाद, कमाल अमरोही की मीना कुमारी के साथ बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी. यह फिल्म मास्टरपीस फिल्मों में गिनी जानी चाहिए. क्योंकि, दायरा की कहानी एक जवान लड़की के एक बूढ़े से शादी पर आधारित थी. मीना कुमारी ने जवान लड़की की भूमिका की थी. उनके बूढ़े पति कुमार थे. उस जवान लड़की की शारीरिक ज़रूरतों को वह बूढा पति पूरी नहीं कर पाता. इसलिए वह एक जवान लडके नासिर खान के प्रति आसक्त हो जाती है. इस फिल्म का ज़िक्र मीना कुमारी की इमेज के लिहाज़ से बेहद ख़ास है. मीना कुमारी का हिंदी फिल्म डेब्यू विजय भट्ट की एक्शन एडवेंचर फिल्म लेदर फेस (१९३९) में बाल भूमिका से हुआ था. विजय भट्ट ने ही महज़बीं को मीना कुमारी नाम दिया था. मीना कुमारी की नानाभाई और विजय भट्ट और होमी वाडिया की धार्मिक फिल्मों तथा अपनी सामजिक पारिवारिक फिल्मों की वजह से बेहद साफ़ सुथरी इमेज बन गई थी. दायरा में एक दृश्य में पति से असंतुष्ट मीना कुमारी कामुकता महसूस करती है. इसलिए वह अपने बाथरूम में घुस कर शावर के नीचे आ जाती है. इस सीन में वह बेहद कामुक हावभाव दे रही थी. इस दृश्य को लेकर, मीना कुमारी के प्रशंसकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई. उनसे ऐसे दृश्य न करने की गुज़ारिश की गई. इस आलोचना के बाद मीना कुमारी इस प्रकार के दृश्य करने से तौबा कर ली. इस फिल्म में मीना कुमारी के क्लोज-अप में साढ़े छः मिनट लम्बा शॉट फिल्माया गया था. यह बॉलीवुड की किसी भी एक्टर का सबसे लम्बा क्लोज-अप माना जाता है. मीना कुमारी की मृत्यु ३१ मार्च १९७२ को ३८ साल की आयु में हो गई थी. अगर, आज वह जिंदा होती तो अपना ८८वा जन्मदिन मना रही होती. उन्हें श्रद्धांजलि.

No comments: