Thursday 31 May 2018

बाप पर बैठी बेटी, रमज़ान का महीना, आमिर खान हुए ट्रोल

पिछले दिनों, आमिर खान अपने भाई मंसूर खान (जो जीता वही  सिकंदर) की ६०वी वर्षगांठ मनाने सपरिवार गए हुए थे।

इस दौर के कुछ चित्र, उन्होंने सोशल साइट्स पर शेयर किये।

लेकिन, उन्हें क्या मालूम था कि वह ट्रोलर के निशाने पर आ  जायेंगे। 

ट्रोलर नाराज़ हुए आमिर खान के एक ऐसे चित्र सेजिसमे उनकी बेटी इरा शॉर्ट्स में, आमिर खान के ऊपर बैठी हुई है।

ट्रोलर को रमज़ान के महीने में, एक मुसलमान आमिर खान का ऐसा चित्र नागवार गुजरा।

ट्रोलर को  लगता था कि रमज़ान के मौके पर आमिर खान को बेटी के  साथ ऐसा चित्र नहीं खिंचाना चाहिए था तथा  सोशल साइट्स पर लोड नहीं करना चाहिए था।

कुछ ट्रोलर्स ने इरा खान को सलाह दे डाली की वह शालीन कपडे पहना करें।

इरा खान का इस तरह पिता पर बैठना भी ट्रोलर को नागवार गुजरा।

हालाँकि, ऐसे लोगों की कमी नहीं थी, जिन्हे इस चित्र में  कुछ भी गलत नहीं लगा। 

आमिर खान दूसरी बार  ट्रोलर  द्वारा ट्रोल किये गए, अपने परिवार के साथ खाना खाते हुए फोटो के कारण।

ट्रोलर को लगता था कि  रमज़ान के  दौरान मुसलमान रोज़े से रहते हैं।  ऐसे में आमिर खान को परिवार के  साथ खाना खाते हुए फोटो नहीं डालनी चाहिए थी। 

यहाँ बताते चले कि ट्रोलर द्वारा ट्रोल किये जाने के बाद घबराये आमिर खान ने  बेटी वाली फोटो डिलीट कर दी। 


दिल ही तो है : करण के १०० ब्लेजर्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment