भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 30 November 2019
Dabang 3 का मुन्ना 'Salman Khan' बदनाम हुआ !
Labels:
Music Video,
Salman Khan,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टू पीस काली बिकिनी में Nikesha Patel
Labels:
Nikesha Patel,
फोटो फीचर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Rakshit Shetty की फिल्म Avane Srimannarayana का तमिल ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फ्लोरल डिजाईन पोशाक में Disha Patani
Labels:
Disha Patni,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Suryavanshi की शूटिंग हुई पूरी
Labels:
Akshay Kumar,
Rohit Shetty,
अक्षय कुमार,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Bollywood Supports Neha Borkar's debut album 'Yeh Jo Ehsaas Hai'
Promoted
by A & M Studio's Manpreet Singh Kochar, Mumbai witnessed the star studded
launch of Neha Borkar's debut album 'Yeh Jo Ehsaas Hai' on the evening of
November 28th,
at Oheka, Bandra.
The
who's who of the music industry joined hands in welcoming the newcomer, Neha
Borkar, as Shaan unveiled Neha's album cover in the presence of music royalty
such as Manpreet Singh Kochar (Founder & CEO, A & M Studios), Ustaad
Ghulam Abbas Khan (Guru, Composer, Writer, Singer), Pravesh Sippy (Managing
Director & CEO, NN Sippy Productions) and many more.
Excited
about her debut, Neha mentioned, "It is a very exciting time for me to
visit India to launch my music. I am grateful to all who made this journey
possible. We will also launch our music video for my main song 'Yeh Jo Eshaas
Hai' this weekend and I am thrilled to bring my passion to life. Ustaad Ghulam
Abbas Khan of Rampur Sahaswan Gharana has written and composed most of the 8 song album and this tour
would not have been possible without the support of Manpreet from A & M
Studios who has guided me throughout this journey and of course, my
parents."
Unveiling
the album Shaan said, "I am happy to be here amongst such esteemed
audience to help Neha achieve her dreams. In a time when singles are the rage,
it is encouraging to see newcomers launch a full fledged album with such hard
work and perseverance. I wish Ustaad Khan Sahab and the A & M family all
the very best and hope for Neha to become a huge success!"
Commenting
on a successful launch of his pupil’s album, Ustaad Ghulam Abbas Khan said, “I
have always believed that Neha is a phenomenal singer and it gives me great
pride to be here to launch her album. I’ve always encouraged her to do bigger,
and I know that she is destined for greatness.”
On
her India tour, Manpreet Singh Kochar of A & M Studios feels, "We have
always prided ourselves in scouting for talent from the unusual quarters. Here
we have Neha who is a software engineer by profession but a singer at heart! It
is our company's motto to present the world with talent worthy of discovery and
launching Neha was only the first step in this direction of giving Indian
artists worldwide recognition."
With
a voice that can slice through any noise, words that can match any emotion,
passion to last for lifetimes, Neha Borkar is sure to make her mark in the
musical industry.
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Marrakech International Film Festival में सम्मानित Priyanka Chopra
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कठोर परिश्रम और काम के प्रति निष्ठा के बलबूते पर अपना एक
अलग मुकाम हासिल किया। उन्हें सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर ही नही
जाना जाता बल्कि वह दुनियाभर के लिए एक ग्लोबल आइकॉन है।
मर्राकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' ने उनकी इन्ही उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते
हुए इस मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री को प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा
की।
प्रियंका चोपड़ा को यह ट्रिब्यूट पौराणिक जगह जेमा एल फना स्क्वायर (Jemaa El Fna Square) में सब लोगो
के बीच दिया जाएगा। इससे पहले इस जगह पर कभी भी कोई अवॉर्ड सेरेमनी नही हुई है।
इस फिल्म फेस्टिवल में, २०१२ में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया था। उस समय कई बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित भी किया था। लेकिन यह
पहली बार है कि जब किसी भारतीय हस्ती को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा रहा
है।
प्रियंका चोपड़ा जोनस के अलावा तीन और लोगो को सिनेमा में उनके योगदान के
लिए सम्मानित किया जाएगा। जिसमें अमेरिकन निर्देशक, प्रोड्यूसर, अभिनेता और एन्वॉयरॉन्मेंटलिस्ट रॉबर्ट
रेडफोर्ड, वेटरन
फ्रेंच फिल्ममेकर बरट्रैंड तावेर्निएर शामिल हैं जिन्होंने फ्रेंच सिनेमा में कई
सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है| इनके अलावा तीन दशक से मोरक्कन सिनेमा की
स्टार मूना फत्तेउ (Mouna
Fettou) को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Labels:
Priyanka Chopra,
खबर है,
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Aditya Roy Kapur बनें Diesel Watch के ब्रांड एम्बैसडर
हॉलिडे कैम्पेन २०१९ को शुरू करते हुए डीज़ल ने बॉलीवुड फिल्म स्टार
आदित्य रॉय कपूर को अपने वॉच के लिए ब्रांड एम्बैसडर चुना है।
आदित्य का युवा,
ऊर्जावान और जीवंत पर्सनैलिटी ब्रांड के व्यक्तिवाद और प्रामाणिक
दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह से मिलता है। आदित्य को अपने ब्रांड के साथ जोड़कर इसके
कलेक्शन को यूनिक बनाना है। डीज़ल इस कलेक्शन की प्रेरणा मिलिट्री, डेनिम और रॉक एंड रोल से ले रहा है।
फॉसिल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉनसन वर्गीस ने कहा, "आदित्य रॉय
कपूर के साथ जुड़कर हमें बहुत ही ख़ुशी है जोकि एम्बीशियस, यंग और
टैलेंटेड हैं। उनका आत्मविश्वास डीज़ल के ब्रांड पर्सोना से पूरी तरह मिलता है।"
एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए, आदित्य रॉय कपूर ने कहा, "डीज़ल केवल
एक ब्रांड नहीं है,
यह एक दृष्टिकोण है। मैं वास्तव में डीज़ल वॉच के साथ जुड़ने के लिए
उत्साहित हूं और ब्रांड की एनर्जी और फियरलेस स्टाइल को अपने साथ जोड़ने के लिए
तत्पर हूं।"
आदित्य रॉय कपूर डीज़ल की अपकमिंग हॉलिडे कैम्पेन में दिखाई देंगे, जिसमें वो ९० की प्रेरित,
अनूठी शैली में अबतक के सबसे बोल्ड अवतार में नज़र आएंगे।
Labels:
Aditya Roy Kapoor,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टेनिस प्रीमियर लीग में Aditi Rao Hyderi
फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित कर चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अब खुद को सफल व्यवसायी साबित करना चाहती हैं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव ने टेनिस प्रीमियर
लीग (TPL) में खेलने
वाली चेन्नै स्टालियंस (Chennai
Stallions) टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।
इसके बारे में बात करते हुए अदिति राव हैदरी ने कहा, " टेनिस
प्रीमियर लीग (TPL)
की ये पहल सुनिश्चित करती है कि टेनिस हर घर तक पहुंचे। जब मैंने टैलेंटेड
युवा प्लयेर्स को फर्स्ट सीज़न में व्हीलचेयर पर होते हुए भी शानदार परफॉर्मेंस
देते हुए देखा तो मैंने इसमें हिस्सेदारी करने का मन बना लिया था।"
टेनिस में दिलचस्पी को लेकर जब सवाल किया गया तो अदिति ने कहा, "मेरे पिता
टेनिस खेला करते थे। वह हमेशा से मुझे स्पोर्ट्स में ट्रेन करना चाहते थे, लेकिन स्कूल के दौरान
मुझे एथलेक्टिक्स और डांसिंग पसंद थी। यह (टेनिस प्रीमियर लीग) उन्हें याद करने का
सबसे बेहतरीन तरीका है और मैं स्पोर्ट्स के लिए अपना बेस्ट दे रही हूं। मुझे
स्पोर्ट्स पर्सन का स्पिरिट और अनुशासन बहुत अच्छा लगता है। मुझे लगता
है कि हमारे देश में टेनिस को और आगे ले जाने की जरुरत है और ये लीग इसके लिए सही
प्लेटफॉर्म है।"
अंकिता,
साकेत,
जीवन और प्रणव को बाकि युवा खिलाडियों के साथ इस लीग में खेलते हुए देखना
बहुत ही उत्साहजनक होगा। सभी ने ग्रैंड स्लैम में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। चेन्नै स्टालियंस
को राष्ट्रीय चैंपियन और डेविस कप के पूर्व कोच नंदन बाल का नेतृत्व मिला है, इससे मैं
काफी खुश हूं।
बता दें ये लीग पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कुणाल ठाकुर और मृणाल जैन
की एक पहल है। कुणाल का कहना है कि, "हम बहुत उत्साहित हैं कि लिएंडर पेस, सोनाली
बेंद्रे और रकुल प्रीत सिंह के बाद, अब हमारे पास अदिति जैसे प्रतिभाशाली
अभिनेत्री इस लीग में एक टीम की मालकिन हैं।
मृणाल कहते हैं,
अदिति ने सह-मालिक शैलेश अल्गहिया के साथ चेन्नई फ्रेंचाइजी का जिम्मा
लिया है और मुझे लगता है कि यह लीग में 8 टीमों में से सबसे मजबूत टीम होने जा रही
है।"
पिछले साल इस लीग का उद्घाटन ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा किया गया था अब दूसरा सीज़न दिसंबर में आ रहा है।
Labels:
Aditi Rao Hydari,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 29 November 2019
Guru Randhawa का म्यूज़िक वीडियो Black
Labels:
Music Video,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडी पॉप एल्बम के विडियो में Elnaaz Norouzi
नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी
एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद, एलनाज़ नौरोजी अब जल्द ही म्युज़िक वीडियो से ऑडिएंस
को एंटरटेन करने जा रही हैं। यह ईरानी अभिनेत्री जल्द ही टोनी कक्कड़ के म्युज़िक
वीडियो 'नागिन जैसी
कमर हिला' में किलर
डांस मूव्स करती हुई दिखाई देंगी।
इस बारे में बात करते हुए एलनाज़ ने कहा, "मैंने इस
गाने को इसलिए चुना क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत ही शानदार ढंग से बनाया गया
है। यह बहुत ही कैची है और मुझे उम्मीद है कि बाकी सभी को भी यह पसंद आएगा। मुझे डांस
करना पसंद है और मुझे इस गाने में अपने इस टैलेंट को दिखाने का मौका मिला। एक कलाकार
के तौर पर मुझे लगता है कि आपको अलग-अलग चीजें करते रहना चाहिए। मुझे भारतीय
संगीत और म्युज़िक वीडियो बहुत पसंद हैं। यह बहुत ही अमेज़िंग है कि मुझे टोनी के साथ
काम करने का मौका मिला जो देश की सबसे पसंदीदा डांस एंथम के लिए जाने जाते हैं। जब मैंने
गाना सुना तो वीडियो के लिए मैंने तुरंत हामी भर दी।"
इस सेक्रेड गेम्स अभिनेत्री ने यह भी बताया कि एक्टिंग हमेशा उनका पहला
प्यार रहेगा । एलनाज़ ने कहा, "अभिनय मेरा
नंबर १ जुनून है। सेक्रेड गेम्स से पहले ये कोई नहीं जानता था कि मैं एक्टिंग कर
सकती हूं। मेरा लक्ष्य पहले एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित करना था और फिर
अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाना था। लेकिन इसके अलावा म्युज़िक वीडियो भी
स्टोरीटेलिंग का एक माध्यम है और इस गाने में मुझे अलग मंच पर एक्टिंग करने का
मौका मिला जो कि रोमांचक है।"
एलनाज़ ने खुलासा किया कि वह हमेशा एक डांसर रही हैं| डांस के
प्रति अपने प्यार को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा
से डांस करने का शौक था। एक बच्चे के तौर पर, मुझे याद है कि मेरी चाची मुझे एक पारंपरिक
पर्शियन डांस सिखाया करती थी। जब मैं जर्मनी गयी तो मैं नियमित रूप से डांस
क्लासेस लिया करती थी। मुझे डांस करना बहुत पसंद है और मैं इसके लिए बहुत मेहनत करती हूँ।"
इतना ही नहीं बल्कि एलनाज़ ने ये भी कहा कि, "इस गाने के
रिहर्सल के लिए उसके पास बहुत कम समय था, लेकिन उन्होंने शूटिंग के प्रोसेस का पूरा
आनंद लिया। कक्कड़ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए नैरोजी ने
कहा, "मुझे टोनी
के गाने बहुत पसंद हैं। उनकी एक अनूठी शैली है, जो मुझे लगता है कि बहुत कूल है। उनके साथ
काम करने का अनुभव अद्भुत था। वह बहुत ही अच्छे, इज़ी गोइंग और विनम्र है। मैं सेट पर उन्हें
गाने का हुक स्टेप सिखाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वो डांस करने में बहुत
शर्माते हैं। कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी कमाल के थे। पूरी टीम मेरे साथ बहुत
धैर्यवान थी।"
जब उनसे एक डांस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए
कहा, "अगर कोई डांस फिल्म करने का मौका मिले तो
बहुत अच्छा होगा|
ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मजेदार होगा।"
Labels:
Elnaaz Norouzi,
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
समलैंगिक संबंधो पर फिल्म में काम करेंगी Huma Qureshi ?
ज़ैक स्नाइडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द
डेड' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद हुमा
कुरैशी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म इंडिपेंडेंट के न्यू
वेब एक्टर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय प्रतिभा के तौर पर शामिल हैं। यह उनकी एक सराहनीय उपलब्धि है।
अब प्रशंसकों की निगाहें हुमा कुरैशी की अगली फिल्म पर टिकी हुई है। हुमा
कुरैशी ने हाल ही में इंडिया कल्चर लैब का दौरा किया। तब से,
अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुरैशी जल्द ही भारत में एलजीबीटीक्यू समुदाय
से जुड़े किसी प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती हैं।
इंडिया कल्चर लैब एक प्रो-एलजीबीटीक्यू समुदाय है। कुछ दिनों पहले हुमा
कुरैशी को संस्था के संस्थापक परमेश शहानी के साथ बातचीत करते देखा गया था।
सूत्रों के अनुसार, इस लीला अभिनेत्री ने एलजीबीटीक्यू समुदाय
के स्वयंसेवकों के साथ भी बातचीत की। इसलिए ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस
प्रकार से हुमा अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही हैं।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा धारा 377 को हटाए जाने के परिणामस्वरूप,
बॉलीवुड में समलैंगिक प्रेम पर आधारित फिल्मों की संख्या में वृद्धि हुई
है। अभी तक इस प्रेम को अप्राकृतिक माना जाता था।
ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी अब एक नए जॉनर की फिल्म में अभिनय करने जा रही
हैं |
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shweta Tiwari और Ekta Kapoor की Hum Tum and Them का ट्रेलर
Labels:
ALTBalaji,
Ekta Kapoor,
Zee5,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ALTBalaji और ZEE5 ने जारी किया साल का सबसे बड़ा पार्टी गीत हैलो जी
पार्टी-शार्टी के शौकीनों के लिए थिरकाने वाली खबर है। वह डांस फ्लोर पर थिरकने
के लिए तैयार हो जाएँ, क्योंकि साल का सबसे प्रतीक्षित पार्टी गीत अब स्ट्रीम हो रहा है। ओटीटी वर्ल्ड में पहली बार, इनोवेटिव कंटेंट बनाने के माहिर ऑल्टबालाजी और ज़ी५ ने डिजिटल स्पेस में
ओरिजिनल ट्रैक्स के इस्तेमाल करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए आगामी वेब-सीरीज
रागनी एमएमएस रिटर्न सीज़न२ के लिए एक आइटम सॉन्ग 'हैलो जी' को लॉन्च किया है। इस गीत के
वीडियो में में सेक्सी दिवा सनी लियोन नमक और चमक पैदा कर रही हैं।
अपनी आकर्षक देह और डांस मूव्स के दम पर सनी लियॉन अपने
दर्शकों को उत्तेजित कर पाने में कामयाब हो रही हैं। 'बेबी डॉल' और 'चार बोटल वोडका' में दिल चोरी करने के बाद, सनी लियॉन बेहद प्रतिभाशाली गायिका कनिका कपूर के गाए इस विशेष डांस ट्रैक
से सुपर हिट रागिनी फ्रेंचाइज़ी में वापसी कर रही है। यह गाना एक बार फिर से
लोकप्रिय संगीत निर्देशक जोड़ी मीट ब्रदर्स और प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर विष्णु
देव के साथ मिलकर एक बेहद ख़ास पार्टी ट्रैक बनाता है। इस गीत को सुन कर कोई भी डांस फ्लोर पर पांच कर
थिरकने के लिए मज़बूर हो जाएगा।
गीत के वीडियो की लॉन्चिंग के समय सनी लियोन ने चुटकी
लेते हुए कहा, "पहले भी एकता कपूर के साथ
धमाकेदार काम करने के बाद, हम दोनों को पता था कि हम दोनों निश्चित रूप से फिर से काम करेंगे । अब हम
दोनों साथ है तो बाउंड्री पार कर लेना बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। यह गाना बेहद
आकर्षक है और डांस नंबर सब कुछ इतना अच्छा है कि मैं इसका हिस्सा बनने के लिए
प्रेरित हुई । यह एक ऐसा ट्रैक बनने जा रहा है, जिसे लोग बहुत लंबे समय तक याद रखेंगे और थिरकते रहेंगे ।”
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीज़न २ एक बीस
वर्षीय रागिनी श्रॉफ की कहानी है, जो अपनी दोस्तों की टोली के साथ यात्रा पर जाती है। इस यात्राओं के दौरान
दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक श्रृंखला उनकी दुनिया को उलटपुलट कर देती है। शो में सस्पेंस, एक्शन, थ्रिलर का बवंडर होने का वादा
किया गया है। इसमें ऐसे रहस्य खुलते जाएंगे, जो दर्शकों को कहानी में फंसा लेंगे । इस हिट कामुक-हॉरर वेब सीरीज़
फ्रैंचाइज़ी के नए सीज़न की सनसनी
वास्तविक जीवन की पति-पत्नी वरुण सूद और
दिव्या अग्रवाल होंगे।
Labels:
ALTBalaji,
Sunny Leone,
Zee5,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ALTBalaji and ZEE5 release the biggest party anthem of the year - Hello Ji with Sunny Leone
Get
ready to rock the dance floor and revel all night long as the most-awaited
party anthem of the year is streaming now. For the first time in the OTT World,
ALTBalaji and ZEE5,
known to co-create innovative content and having pioneered the use of original
tracks in the digital space, have launched the item song ‘Hello Ji’ from their
upcoming web-series Ragini MMS Returns Season 2 featuring the sexy diva
Sunny Leone. Leaving no stone unturned towards ensuring that Hello Ji breaks
the internet, the song scores high on visual appeal as well as one that is no
less than foot tapping.
Oozing
oomph aplenty with her flawless figure and dance moves, there are no prizes for
guessing that Sunny has completely nailed it in this peppy chartbuster. After stealing
hearts aplenty in ‘Baby Doll’ and ‘Chaar Botal Vodka’, the actress makes a
return to the super hit Ragini franchise featuring in the special dance track
sung by the very talented Kanika Kapoor. The song sees her team up once again
with the popular music director duo Meet Brothers and talented choreographer
Vishnu Deva to create the ultimate party track that will ensure that even those
with two left feet end up coming and shaking a leg on the dance floor.
Commenting
on the song launch, Sunny Leone quipped, “Having worked with Ekta before and
having an absolute blast, the two of us knew that we’d definitely be working
again. The two of us get along so well and this time we want to hit the ball
out of the park. The song is extremely catchy and everything about the dance
number makes me elated to be a part of it. It’s going to be a track that people
are going to dance to and remember for a very long time.”
Ragini
MMS Returns Season 2 is a story of a 20-year-old Ragini Shroff,
who along with her gang of girls end up going on a trip. What follows is a
series of unfortunate events that turns their world upside down. The show
promises to be a whirlwind of suspense, action, thriller and will have secrets
spilling out that will keep the audience hooked and how. Further steaming up
the franchise, the new season of the hit erotic-horror web series will feature
youth sensation and real-life couple Divya Agarwal and Varun Sood.
Labels:
Sunny Leone,
Web Series,
गीत संगीत,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ragini MMS Returns Season 2 में Sunny Leone की चमक और नमक Hello Ji!.
Labels:
Sunny Leone,
Web Series,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिरानी और एटली के Shahrukh Khan
शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही,
खान की अगली फिल्म की अटकलें जारी हैं। कभी डॉन ३ और धूम ४ तो कभी रोहित
शेट्टी और फराह खान की सत्ते पे सत्ता फिल्म के रीमेक करने की अटकलें लगाई जाती
रही। लेकिन, शाहरुख़ खान ने कभी भी किसी फिल्म की खबर की
पुष्टि नहीं की । हर खबर उन तक पहुँच कर हवा हो जाती।
अप्रैल में हिरानी की फिल्म
अब ताज़ा अटकल यह है कि शाहरुख़ खान, एटली के भी
हैं और हिरानी के भी । यानि, ऐसा नहीं
होगा कि शाहरुख़ खान सिर्फ एटली की एक्शन फिल्म करेंगे या राजकुमार हिरानी की कोई कॉमेडी ! शाहरुख़ खान के एटली और राजकुमार हिरानी,
दोनों की ही फ़िल्में करने की खबर है। दक्षिण की फिल्मों के निर्देशक एटली
की फिल्म के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जबकि,
उनके द्वारा राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिगं अगले साल अप्रैल से शुरू
किये जाने की उम्मीद है।
रेड चिलीज के प्रोजेक्ट प्राथमिकता में
एटली और राजकुमार हिरानी की फ़िल्में पर मोहर लगाने का काम खुद शाहरुख़ खान
ही करेंगे। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बाकी सब तय हो चुका है या जल्द तय कर लिया
जाएगा। पहले उम्मीद यह की जा रही थी कि परम्परा का पालन करते हुए शाहरुख़ खान अपनी
नई फिल्म का ऐलान अपने जन्मदिन २ नवंबर को करेंगे। लेकिन,
यह तारीख़ निकल भी गई। कोई ऐलान नहीं हुआ। संभव है कि नेटफ्लिक्स के लिए
अपनी कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के बाद,
शाहरुख़ खान अपनी नई फिल्म या फिल्मों का ऐलान करें।
एटली की एक्शन ड्रामा फिल्म
शाहरुख़ खान की एटली और राजकुमार हिरानी की फिल्मों के जॉनर क्या होंगे ?
राजकुमार हिरानी का प्रोजेक्ट तो काफी गुप्त रखा गया है। ऐसी राजकुमार
हिरानी की आदत भी है। लेकिन एटली की फिल्म को लेकर कुछ जानकारियां हैं। इसके अनुसार, एटली की
फिल्म एक्शन ड्रामा जॉनर की फिल्म होगी। एटली को एक्शन में महारत हासिल है। उनकी
फिल्म के नायक के तौर पर शाहरुख़ खान भी धुंआधार एक्शन करते नज़र आएंगे।
Labels:
Shahrukh Khan,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स २९ नवम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 November 2019
IFFI का पचासवें संस्करण का गोवा में हुआ रंगारंग समापन
Labels:
IFFI
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बनेगा Joker का सीक्वल
निर्माता,
निर्देशक और लेखक टॉड फिलिप्स की फिल्म जोकर ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस
पर बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते हुए १ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार करने वाली हॉलीवुड
की पहली आर रेटेड फिल्म होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। इस फिल्म ने, पूरी दुनिया
में ९६.२ मिलियन डॉलर का पहला वीकेंड निकाला था। इस प्रकार से जोकर, डीसी
कॉमिक्स की एक्वामैन,
द डार्क नाइट राइजेज और द डार्क नाइट के बाद १ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का
कारोबार करने वाले चौथी फिल्म बन गई है।
कम बजट फिल्म
परन्तु,
यहाँ खासियत यह है कि जहाँ एक्वामैन का बजट १६० मिलियन डॉलर, द डार्क
नाइट राइजेज का बजट २६० मिलियन डॉलर और द डार्क नाइट का बजट १८५ मिलियन डॉलर था, वहीँ जोकर
का बजट मात्रा ६० मिलियन डॉलर है। इस
प्रकार से, जोकर की १
बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई स्टूडियो को गदगद कर देने वाली है।
ऑस्कर के लिए जोएक्विन फ़ीनिक्स का जोकर
जोकर में,
तीन बार ऑस्कर के लिए नामित तथा गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता अभिनेता
जोएक्विन फ़ीनिक्स ने दिमागी रूप से बीमार आर्थर फ्लेक उर्फ़ जोकर की भूमिका की थी।
हालाँकि, इस फिल्म
में रॉबर्ट डीनीरो जैसे अभिनेता भी थे। लेकिन पूरी फिल्म जोएक्विन फ़ीनिक्स के
अभिनय पर टिकी हुई थी।
सीक्वल के लिए टॉड और फ़ीनिक्स
फिल्म की सफलता से खुश वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने इस फिल्म का सीक्वल
बनाने का फैसला किया है। इस सीक्वल फिल्म की ज़िम्मेदारी भी टॉड फिलिप्स को सौंपी
गई है। फिल्म को स्कॉट सिल्वर के साथ टॉड फिलिप्स ही लिखेंगे। हालाँकि, अभी यह तय
नहीं हुआ है कि जोकर की भूमिका कौन करेगा। लेकिन, जिस तरह से पूरी दुनिया में जोएक्विन
फ़ीनिक्स के जोकर की प्रशंसा हुई है तथा उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों में श्रेष्ठ
अभिनेता का दावेदार माना जा रहा है, उससे ऐसा ही प्रतीत होता है कि जोएक्विन
फ़ीनिक्स ही दूसरी बार जोकर बनेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट के जश्न में Sonu Sood
अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को मुंबई
में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' की सफलता का जश्न मनाया. इस खास मौके को
उन्होंने शो के प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी और शो के प्रतियोगियों के साथ सेलिब्रेट
किया.
इस शो का ग्रैंड फिनाले राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑडिएंस की भीड़
के बीच किया गया. सोनू सूद, मुग्धा गोडसे, 2016 के
मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल, 2017 मिस
इंडिया अनुकृति गुसाई, कनैडियन फैशन वीक के ऑर्गनाइज़र परवेश ने इस
शो को जज किया. इस रियलिटी शो को वसीम कुरैशी ने प्रोड्यूस किया.
रियलिटी शो 'मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट'
के बारे में बातचीत करते हुए सोनू ने कहा, "मैं खुद को
भाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मैं उन लोगो में से हूं जिनसे आप किसी नए टैलेंट के बारे में बात करते हैं
जोकि इस शहर में कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है तो मुझे लगता है कि हमें उन्हें बढावा देना
चाहिए और मैं खुश हूं कि हमारे पास 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' जैसे स्पेशल इवेंट और शोज़ है.
आगे बातचीत में उन्होंने कहा, "इस शो का
हिस्सा बनने के लिए लोग अलग-अलग शहरों से
आए है. मैंने शो देखा है. यह बहुत ही अच्छा इवेंट रहा और मैं सभी लोगो को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं
देता हूं. मुझे यकीन है कि इस तरह के शो उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़ने में
मदद करेगा.
तीन घंटे के कॉम्पिटिशन के बाद, गाज़ियाबाद
से सोनाली जेटली और रुड़की से अभिषेक गुजर को 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' का विनर घोषित किया गया. अहमदाबाद से सृष्टि
कुंदनानी और नजीबाबाद से फरमान कुरैशी को 1st रनरअप घोषित
किया गया. बरेली से नेहा राज और नॉएडा से मुकुंद ठाकुर शो के 2nd
रनरअप बने. की सफलता का मनाया जश्न
अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को मुंबई
में एमटीवी इंडिया के रियलिटी शो 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' की सफलता का जश्न मनाया. इस खास मौके को
उन्होंने शो के प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी और शो के प्रतियोगियों के साथ सेलिब्रेट
किया.
इस शो का ग्रैंड फिनाले राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑडिएंस की भीड़
के बीच किया गया. सोनू सूद, मुग्धा गोडसे, 2016 के
मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल, 2017 मिस
इंडिया अनुकृति गुसाई, कनैडियन फैशन वीक के ऑर्गनाइज़र परवेश ने इस
शो को जज किया. इस रियलिटी शो को वसीम कुरैशी ने प्रोड्यूस किया.
रियलिटी शो 'मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट'
के बारे में बातचीत करते हुए सोनू ने कहा, "मैं खुद को
भाग्यशाली मानता हूं क्योंकि मैं उन लोगो में से हूं जिनसे आप किसी नए टैलेंट के बारे में बात करते हैं
जोकि इस शहर में कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है तो मुझे लगता है कि हमें उन्हें बढावा देना
चाहिए और मैं खुश हूं कि हमारे पास 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' जैसे स्पेशल इवेंट और शोज़ है.
आगे बातचीत में उन्होंने कहा, "इस शो का
हिस्सा बनने के लिए लोग अलग-अलग शहरों से
आए है. मैंने शो देखा है. यह बहुत ही अच्छा इवेंट रहा और मैं सभी लोगो को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं
देता हूं. मुझे यकीन है कि इस तरह के शो उन्हें बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़ने में
मदद करेगा.
3 घंटे के कॉम्पिटिशन के बाद, गाज़ियाबाद
से सोनाली जेटली और रुड़की से अभिषेक गुजर को 'मिस्टर एंड
मिस सेवन स्टेट' का विनर घोषित किया गया. अहमदाबाद से सृष्टि
कुंदनानी और नजीबाबाद से फरमान कुरैशी को 1st रनरअप घोषित
किया गया. बरेली से नेहा राज और नॉएडा से मुकुंद ठाकुर शो के 2nd
रनरअप बने.
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)