Tuesday 4 June 2019

फुटबॉल के मैदान पर गोल बरसाते Bombers




जी५ ओरिजिनल्स (Zee5 Originals) की सीरीज बॉम्बर्स (Bombers) के टाइटल से गलतफहमी हो सकती है कि यह सीरीज आतंकवादियों पर कोई धारावाहिक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है।

ज़ी५ ओरिजिनलस की सीरीज द फाइनल कॉल (The Final Call), करेनजित कौर: द अनटोल्ड स्टोरी (Karenjit Kaur: The Untold Story), अभय (Abhay), आदि सीरीज की कड़ी में यह बॉम्बर्स (Bombers) भी हैं। यह बॉम्बर्स दरअसल कोई आतंकवादी समूह नहीं, बल्कि फुटबॉल खिलाड़ियों का एक समूह है।

यह सीरीज पश्चिम बंगाल में चंदननगर इलाके पर केन्द्रित स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज की कहानी चंदननगर की फुटबॉल टीम बॉम्बर्स एफसी पर घूमेगी। यह टीम लगातार मैच जीतती रहती है। लेकिन एक हादसा सब कुछ बिखेर कर रख देता है। क्या बॉम्बरस की टीम का प्रत्येक सदस्य इस हादसे से उबर कर फुटबॉल के मैदान पर उतर पायेगा?

इस सीरीज में फुटबॉल खिलाड़ी और उनके साथियों की भूमिका वरुण मित्रा (Varun Mitra), आहना कुमरा (Ahna Kumra), सपना पब्बी (Sapana Pabbi), रणवीर शोरे (Ranveer Shorey), प्रिंस नरूला (Prince Narula), मेयांग चांग (Meiyang Chang), अनूप सोनी (Anup Soni), ताहेर अली (Taher Ali) और जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) कर रहे हैं।

इन कलाकारों की अहम् भूमिका के अलावा रोहन राय, शिवम् पाटिल, मृदुल दास, दानिश पंडोर, अभिलाष कुमार, साकिब अयूबी, देव शर्मा और गौरव शर्मा की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

इस सीरीज में फिल्म जलेबी के एक्टर वरुण मित्रा फुटबॉल खिलाड़ी बादोल की भूमिका कर रहे है। योर्स ट्रूली (Yours Truly) की अहाना कुमरा, बादोल की प्रेमिका संजना की भूमिका कर रही हैं. मेइयंग चांग ने टोकी, रणवीर शोरे ने देबू दा, जाकिर हुसैन ने सोमू दा, सपना पब्बी ने एंडी, प्रिंस नरूला ने बाली और अनूप सोनी ने मानिक की भूमिकाये की हैं।

इस सीरीज का निर्देशन विशाल फरिआ कर रहे हैं। यह सीरीज २२ जून से स्ट्रीम होगी।


No comments:

Post a Comment